
Ranchi : हाइकोर्ट में गुरुवार को रिम्स में मेडिकल इक्विपमेंट्स को लेकर सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने पूछा कि हॉस्पिटल में इक्विपमेंट्स को लेकर क्या स्थिति है. वहीं सीटी स्कैन मशीन के मामले में कोर्ट ने पूछा कि यह मशीन कब आयेगी. कई महीने से यह जानकारी मिल रही है कि सीटी स्कैन मशीन आ रही है लेकिन अबतक मशीन नहीं आयी. कोर्ट के सवाल पर रिम्स की ओर से बताया गया कि जर्मनी से मशीन का आर्डर किया गया है. इस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि इसके बारे में बतायें कि मशीन किस जगह से और कब आयेगी. बताते चलें कि कोरोना के सेकेंड वेब के समय मेडिकल इक्विपमेंट्स नहीं होने से मरीजों की परेशानी को देखते हुए कोर्ट ने सरकार और रिम्स को फटकार लगायी थी.
27 मई को लगायी थी फटकार
27 मई 2021 को रिम्स में अनिवार्य मेडिकल उपकरण में से एक सीटी स्कैन मशीन की खरीद के बिंदु पर हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के जवाब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह के उपकरण नहीं होने के कारण कई मरीजों की जान चली जाती है. सरकार और रिम्स आपस में बैठक ही करते जा रहे हैं, इससे क्या होगा?


इसे भी पढ़ें : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बनेगा ई-कचरा संग्रह केंद्र



