
Ranchi: हजारीबाग में अवैध जमीन आवंटन और प्रेम प्रकाश को दिये बॉडीगार्ड की जांच को लेकर ईडी को पत्र लिखा गया है. पत्र हाईकोर्ट अधिवक्ता राम सुभग सिंह ने लिखा. जिसमें ईडी, मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा गया. पत्र के माध्यम से अधिवक्ता ने जांच की मांग की है. साथ ही प्रेम प्रकाश के बारे में बताया है कि प्रेम प्रकाश को पांच बॉडीगॉर्ड मिले थे. इसमें एक कानूनी और चार गैर कानूनी तरीके से दिये गये.
तीन हजारीबाग से एक बोकारो से और एक बॉडीगार्ड रांची से दिया गया था. राम सुभग सिंह ने बताया कि किस स्तर पर प्रेम प्रकाश को बॉडीगॉर्ड दिया गया था. इसकी जांच की जानी चाहिये. साथ ही हजारीबाग में जमीन हेराफेरी कर प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को लाभ पहुंचाने की जांच की भी मांग की गयी. अधिवक्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि बड़े प्लॉट की हेरा फेरी कर लाभ पहुंचाया गया. जिसमें डीआइजी, एसपी और निंबधक का महत्पूर्ण रोल है. ऐसे में इन मामलों की जांच की जानी चाहिये.
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनावः अपना प्रत्याशी देने पर अड़ा झामुमो, सोनिया गांधी से हेमंत की होगी मुलाकात

