
Jamshedpur : रेलवे की ओर से टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण बुधवार को टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया. ट्रेन को रद्द किये जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई. इस ट्रेन के रेल यात्री टाटानगर रेलवे स्टेशन पर समय ही पहुंच गये थे. ट्रेन के प्लेटफार्म पर नहीं लगने पर रेल यात्री इसकी जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र पर गये. वहां बताया गया कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
Slide content
Slide content
यात्रियों को नहीं थी ट्रेन रद्द होने की जानकारी
इसी तरह से टाटा से बादामपहाड़ के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर भी रेल यात्री ट्रेन पर यात्रा करने के लिए पहुंचे हुये थे. यात्रियों का कहना था कि रेलवे की ओर से इसकी जानकारी पहले ही दी जानी चाहिये थे. छोटे स्टेशनों पर भी एनाउंस करके ट्रेन के रद्द होने की जानकारी रेल यात्रियों को नहीं दी गयी.
ग्रामीण क्षेत्र के यात्री ही करते हैं यात्रा
टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन की बात करें तो इस ट्रेन पर ग्रामीण क्षेत्र के यात्री ही ज्यादा यात्रा करते हैं. क्षेत्र के लोगों में जागरूकता की भी कमी है. यही कारण है कि रेल यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने की जानकारी पहले से नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- समझौता नहीं करने पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली