
Jamshedpur : पासवा की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को ई-मेल भेजकर सभी स्कूल को ऑफलाइन चालू करने की मांग की है. इसको लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की और से बुधवार को बिरसानगर में एक बैठक की गयी. स्कूलों को अगर खोल दिया जाता है तो टीकाकरण में भी तेजी आयेगी.
ये थे मौजूद
राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद के निर्देश पर हुई बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमन झा, प्रदेश महासचिव सुभाष उपाध्याय, जेवियर पब्लिक स्कूल्स ग्रुप के डायरेक्टर सुनील सिंह, प्राचार्या निभा सिंह, साउथ प्वाइंट स्कूल के निदेशक शिव प्रकाश शर्मा, जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह की चेयरपर्सन पूनम झा, साईं सरस्वती स्कूल की चेयरमैन जे शांता, निदेशक शुभम कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- खुल गया तिब्बत मार्केट, 80 प्रतिशत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने पर किया गया था सील