
Ghatshila : सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत होने पर घाटशिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता की अध्यक्ष्ता में शोक सभा का आयोजन किया गया. पीजी हिंदी के फाइनल ईयर के विद्यार्थी चन्दन मुर्मू और बहरागोड़ा के यू जी पार्ट -1 के विद्यार्थी चम्पई हांसदा की मौत नेशनल हाइवे पर हादसे में हो गयी थी. यदि हेलमेट पहने होते तो शायद उन दोनों छात्रों की जान बच सकती थी. इसके अलावा प्रख्यात कत्थक नर्तक पंडित बिरजू महाराज के देहावसान पर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में प्रो. इंदल पासवान ने सभा में सभी से आग्रह किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने. दूसरे सुरक्षा नियमों का पालन करें. डॉ नरेश कुमार ने दिवंगत बिरजू महाराज के जीवन और योगदानों की चर्चा की. सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, प्रो. एम प्रामाणिक, प्रो. एनआर महतो, समीर कुमार, विजय मजूमदार, मणिंद्र मार्डी, डीके दास, चन्दना मुखर्जी सहित कालेज के सभी कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- उलीडीह में कार ने बाइक को मारी टक्कर, उषा मार्टिन के दो कर्मचारी घायल