
HERO ISL 2022–23 सीजन में रविवार को जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर एफसी के बीच मैच खेला गया. यह फुटबॉल मैच जमशेदपुर एफसी के होमग्राउन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. जेआरडी में यह जमशेदपुर का पांचवां मैच था जिसमे केरला ब्लास्टर एफसी ने 1–0 से जमशेदपुर को हरा दिया. अपने ही होम ग्राउंड में यह जमशेदपुर की चौथी हार रही. इसके साथ ही जमशेदपुर की दर्शकों में निराशा दिखी. मैच के 17वें मिनट में केरला ब्लास्टर के स्ट्राइकर डी डायमानटकोस ने पहला गोल कर केरला ब्लास्टर को 1–0 से बढ़त दिलाई. हॉफ टाइम तक मैच 1–0 तक टिका रहा. हालांकि, मैच के आखिरी मिनट तक इसी स्कोर पर ही चलता रहा. इस बीच जमशेदपुर एफसी को गोल करने के कई मौके मिले पर खिलाड़ी लक्ष्य पर गोल नहीं दाग पाए. इस हार के साथ थी जमशेदपुर एफसी अपने ही होम ग्राउंड में पांचवीं बार हार गई. जमशेदपुर एफसी की बात करे तो अब तक जमशेदपुर 8 मैच खेल चुकी है जिसमे उसने एक मैच जीता है जबकि एक ड्रॉ हुआ है. बाकी के छह मैच जमशेदपुर हार चुकी है. 9 दिसंबर को कोलकाता में जमशेदपुर का मुकाबला एटीके मोहन बागान से होगा.