
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार शाम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश किया.

वह 29 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा.
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान हेमन्त के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और आरजेडी के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
महागठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़े हेमंत सोरेन को कांग्रेस के 16 और आरजेडी के 1 विधायक का समर्थन मिला है.
राज्यपाल से मिलने से पहले हेमंत सोरेन ने जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर मुलाकात की. बाबूलाल मरांडी ने भी हेमंत सोरेन को अपना समर्थन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें : झामुमो कोटे से इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री का पद, जोरों पर है चर्चा
46 सीटों पर मिली है गठबंधन को जीत
बता दे विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को जहां 30 सीटें मिली है वहीं कांग्रेस को 16 आरजेडी को 1 सीटें मिली है.
81 विधानसभा वाली सीटों में सरकार बनाने के लिए कुल 41 विधायकों का होना जरूरी है. महागठबंधन के घटक दलों ने इस चुनाव में 46 सीट पर जीत हासिल की है.
इसे भी पढ़ें : #Dhullu तेरे कारणः चुनाव परिणाम आने के साथ ही ढुल्लू के गुर्गे दिखाने लगे रंग, यौन शौषण पीड़िता को दी सरेआम जान से मार देने की धमकी
Slide content
Slide content