
Jamshedpur : टेल्को स्थित लक्ष्मी नगर में हेमंत सोरेन यूथ ब्रिगेड संगठन का विस्तार किया गया. इस दौरान संगठन के प्रमुख रंजीत सिंह मुखिया की मौजूदगी में 100 से ज्यादा क्षेत्रीय युवा , संगठन में शामिल हुए. वहीं राजेश राठौर को ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस मौके पर रंजीत सिंह मुखिया ने उपस्थित सभी युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के विचारों और उनकी योजनाओं की जानकारी अंतिम पायदान तक पहुंचाना है तभी राज्य का विकास और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.