
Giridih: अल्पसंख्यक छात्रों को आइएएस की तैयारी करने के लिए अब हेमंत सरकार फंड देगी. हज हाउस में परीक्षा की तैयारी के लिए खास कोंचिग क्लास करायी जाएगी. सूबे के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल अंसारी ने शनिवार को यह बातें गिरिडीह में कही.
वह मधुपुर जाने के क्रम में शनिवार को सर्किट हाउस में रुके थे, जहां मंत्री का स्वागत झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह के साथ पार्टी वर्कर शाहनवाज अंसारी, अभय सिंह और अजीत कुमार पप्पू ने किया.
इसे भी पढ़ें :छठी JPSC के उम्मीदवारों के लिए सोमवार अहम, हाइकोर्ट सुनायेगा फैसला

मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों को आइएएस की तैयारी कराने की योजना हेमंत सरकार ने तैयार की थी. इसके लिए 50 लाख के फंड की स्वीकृति मिल चुकी है.


बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि सूबे के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए दो सौ करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है जिसमें बाबा धाम देवघर, रजरप्पा, पतरातू समेत अन्य धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :Twitter बैकफुट पर, मोहन भागवत सहित RSS नेताओं के अकाउंट का ब्लू टिक बहाल किया
मंत्री ने जानकारी दी कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरिडीह के मधुबन के लिए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को फंड उपलब्ध कराया है. मधुबन के डेवलमेंट के लिए भी प्लानिंग की जा रही है. वैसे मंत्री ने केन्द्र सरकार से मिले फंड की राशि की जानकारी होने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें :सप्ताह में दो दिन चलेगी हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन