
Ranchi: एचईसी प्रबंधन ने राजस्व वसूली में तेजी लाने की दिशा में कदम उठाया है. प्रबंधन की ओर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर इसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत एचईसी की ओर से दीर्घकालीन लीज पर आवंटित किए गए आवासों और दुकानों पर बकाया राशि का भुगतान जल्द करने का नोटिस जारी किया गया है.
प्रबंधन का मानना है कि राजस्व वसूली में वृद्धि से एचईसी की आर्थिक स्थिति में भी कुछ हद तक सुधार होगा. वहीं, एचईसी के बड़े बकायेदारों को भी बकाया राशि भुगतान के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई कंपनियों पर भी कार्यादेश के एवज में एचईसी का बकाया है. वैसी कंपनियों को भी प्रबंधन की ओर से राशि भुगतान के लिए पत्र प्रेषित की गई है.
इसके अलावा एचईसी परिसर स्थित हाट-बाजारों की बंदोबस्ती भी किए जाने संबंधी निविदा प्रबंधन की ओर से निकाली गई है. विदित हो कि विगत तीन वर्षों से एचईसी परिसर स्थित हाट-बाजारों की बंदोबस्ती नहीं की गई है. पुराने दर पर पूर्व में की गई बंदोबस्ती के आधार पर ही हाट-बाजारों की बंदोबस्ती को विस्तारित किया गया था. अब नए सिरे से हाट-बाजारों की बंदोबस्ती के लिए प्रबंधन ने निविदा निकाली है. जानकारी के अनुसार एचईसी प्रबंधन राजस्व उगाही के लिए गंभीर है. इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए हर संभव प्रयास कर रहा है.

