
Ghatshila : पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिले में मार्च माह में ही तापमान का स्तर 38 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. इससे कम गहराई वाले तालाब सूखने लगे हैं. कई क्षेत्रों में तो तालाब पूरी तरह से सूख गये हैं और उनमें धूल भी उड़ने लगी है. गहरे तालाबों पर भी तापमान का संकट आ गया है. ऐसे में आनेवाले समय में मनुष्यों के साथ पशु-पक्षियों के सामने पानी का भारी संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है. यदि गर्मी इसी तरह बढ़ती रही, तो आनेवाले समय में तालाब सूखकर मैदान बन जायेंगे, जिससे शहर की बड़ी आबादी को पानी के भयानक संकट का सामना करना पड़ेगा.
इस साल औसत से काफी कम बारिश होने के कारण पहले से ही तालाबों में कम पानी था. कुलडीहा पंचायत के भुरकाडीह गांव का बड़ा तालाब इन दिनों सूखने की कगार पर है. इस तालाब पर गांव की आधी आबादी आश्रित है. सरकार की ओर से तालाब का जीर्णोद्धार नहीं कराये जाने के कारण हर साल यह तालाब सूख जाता है.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : कोरोना काल से बंद ट्रेनों के परिचालन को शीघ्र आरंभ करे सरकार : गीता कोड़ा

