
Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट में दाखिल हैवियस कार्पस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने मामले में सीडब्ल्यूसी को जवाब पेश करने को कहा है. इस दौरान अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को निर्धारित किया है. मामले की सुनवाई जस्टिस एके सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में हुई.
इसे भी पढ़ें – बिहार पंचायत चुनावः दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 7 से 13 सितंबर तक नामांकन
क्या है मामला


- 19 अगस्त को हाइकोर्ट में दर्ज की गयी थी याचिका




आपको बता दें कि चैता बेदिया ने 19 अगस्त को अपने परिवार के सदस्यों को पुलिस द्वारा उठा कर ले जाने और इसकी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. चैता बेदिया ने याचिका दायर कर (हैवियस कॉर्पस) परिजनों को कोर्ट के समक्ष पेश करने का आग्रह किया है. राज्य के डीजीपी, रांची के एसएसपी, ग्रामीण एसपी और अनगड़ा थाना प्रभारी को प्रतिवादी बनाया है.
श्री बेदिया ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और उनके पिता शिवाली बेदिया, बहन पुष्पमनी, पत्नी सुपोती देवी, और उसके दो बच्चों को जबरन अपने साथ ले गयी. उधर प्रार्थी ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर कहा कि पुलिस उनके परिजनों को जबरन उठा कर ले गयी है और प्राथमिकी दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें – जय श्री राम की भेंट चढ़ गयी विधानसभा, हंगामे के कारण जनता की समस्याएं फिर हुईं गौण
जिस समय पुलिस उनके घर पहुंची उस समय वह घर में नहीं थे. 14 अगस्त को वह काम के सिलसिले में गिरिडीह गये थे. 15 अगस्त को उन्हें पुलिस के आने और परिजनों को ले जाने की सूचना मिली. उनके परिजन कहां हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अदालत से उन्होंने परिजनों की तलाश कर कोर्ट के सामने पेश करने का आग्रह किया है.
याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने परिजनों को उठाने का कोई कारण नहीं बताया है और सभी लोग अभी कहां हैं इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है.
याचिका में प्रार्थी ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ गलत मामला दर्ज करने के लिए परिजनों को उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें –नाबालिग से यौन शोषण का मामला: सुनील तिवारी ने अग्रिम जमानत के लिए हाइकोर्ट में लगायी गुहार, दायर की याचिका
उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया है. प्रार्थी का कहना है कि सुनील तिवारी के घर पर रह कर उनके भाई ने पढ़ाई की है और वह अभी चेन्नई में नौकरी कर रहा है.
उसकी पढ़ाई का खर्च भी सुनील तिवारी ने ही वहन किया था. उनका छोटा भाई और बहन भी सुनील तिवारी के घर मे अभी भी रह रहे हैं और उनकी पढ़ाई का खर्च भी वह वहन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – जातिगत जनगणना पर फिर बोले CM नीतीश, प्रधानमंत्री के जवाब का कर रहे इंतजार