
Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट में 11 जनवरी को ट्रायल के तौर पर फिजिकल कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्रा की अदालत में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को तकरीबन 10 मामलों की सुनवाई हुई.
सुनवाई के मद्देनजर शीशा का घेरा बनाया गया था. इसके साथ ही कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक एहतियात बरती गयी थी. सुनवाई में संबंधित पक्षों के अधिवक्ता को ही जाने दिया जा रहा था.
गौरतलब है कि पिछले साल 22 मार्च के बाद से ही फिजिकल सुनवाई बंद थी. अधिवक्ता लंबे समय से मांग कर रहे थे कि फिजिकल कोर्ट में सुनवाई हो. पिछले दिनों हाइकोर्ट की कमेटी और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के बीच वार्ता के बाद फिजिकल कोर्ट शुरू करने पर सहमति बनी थी. अब धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से फिजिकल कोर्ट को आगे बढ़ाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Palamu : बर्ड फ्लू की आशंका के कारण ब्रायलर चिकन के दाम में गिरावट, 25 प्रतिशत ही हुई बिक्री, रेहला में मृत मिला कौआ