
Ranchi : जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में हुई गड़बड़ी मामले में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में टल गयी. मामले में राज्य के डीजीपी की ओर से हाइकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया गया. इसमें बताया गया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, अब आगे की जांच की जा रही है. सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सूचीबद्ध थी. पूर्व की सुनवाई में बताया गया था कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में हुई गड़बड़ी की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जमशेदपुर एसएसपी को पत्र लिखा था. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार से पूछा था कि इस मामले में एसएसपी की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है या नहीं. कोर्ट ने मामले में गृह सचिव, डीजीपी, जमशेदपुर एसएसपी को प्रतिवादी बनाया था. बताते चलें कि राजेश जायसवाल की ओर से इस मामले को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गयी है.
इसे भी पढ़ें – Ranchi: नक्शा पास करने में अवैध वसूली पर हाईकोर्ट गंभीर, लिया स्वतः संज्ञान,1 दिसंबर को होगी सुनवाई