
Ranchi: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की ओऱ से वृद्धावस्था देखभाल सहायक (Geriatric Care Assistance) का विशेष कोर्स कराया जायेगा. इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (नामकुम, झारखंड) ने विज्ञापन जारी किया गया है. इस कोर्स के लिए कुल 30 सीटों पर युवाओं का एडमिशन होगा. इसमें से 13 सीटें अनारक्षित हैं जबकि सीटों पर आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट का एडमिशन होना है. 6 महीने के इस विशेष सर्टिफिकेट कोर्स में उन स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका मिलेगा जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा बायोलॉजी विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो. इस कोर्स में थियोरी के अलावा क्लिनिकल प्रैक्टिस की भी जानकारी चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगी.

इसका भी रखें ध्यान
इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस कोर्स में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (1 अगस्त 2022 को) होनी चाहिये. ऑनलाइन मोड में आवेदन वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in के जरिये जमा होंगे. 1 दिसंबर से आवेदन जमा करना शुरू होगा जो 10 दिसंबर तक जारी रहेगा. विस्तृत जानकारी के लिए इसी वेबसाइट की मदद लेनी होगी.