
Hazaribagh: बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड वाले नए अस्पताल भवन का उद्घाटन एक दशक बाद किया गया. नए भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काटकर किया.
विदित हो कि विशेष प्रमंडल विभाग से लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से नए दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया. बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद नया अस्पताल भवन मरीज़ों और लोगों के लिए बन कर तैयार है.
संसाधनों के अभाव में मरीज़ों को कितनी सुविधा मिल पाती है ये देखने वाली बात होगी. मौके पर चिकित्सक रजनीकांत, रत्ना रानी, डॉ0दिलीप कुमार, भावेश कुमार, रंजीत सिंह, मुजफ्फर इमाम , राकेश कुमार, मोइन अंसारी समेत कई लोग शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : न्यूजविंग की खबर का असर, खिलाड़ी कोनिका लायक को मिलने लगी मदद