
Ranchi: विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई है. रविंद्र महतो की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल उपस्थित हुए और एकपक्षीय कार्रवाई के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया. अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए एकपक्षीय कार्रवाई के आदेश को वापस ले लिया. साथ ही मामले की सुनवाई के लिए चार सप्ताह के बाद की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया. प्रार्थी संतोष हेंब्रम ने चुनाव याचिका दायर कर निर्वाचन को चुनौती दी है.
इसे भी पढ़ें : बेहतर इलाज के लिए अनुज को सीएम हेमंत ने एक लाख रुपये का ड्राफ्ट सौंपा