
Hazaribagh: चरही साऊथ कोलियरी में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लोकल सेल बंद होने के विरोध किया गया. जिसमें सीसीएल द्वारा संचालित सभी कार्यों को ठप करा दिया गया. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोलियरी में उपस्थित होकर हाईवा क्रशर इत्यादि सभी कार्यों को बंद करा दिया.
हालांकि ग्रामीणों का आक्रोश उग्र रूप में नहीं दिखा और पूर्ण रूप से अहिंसात्मक तरीके से ग्रामीणों द्वारा कोलियरी के सारे कार्यों को बंद किया गया. सीसीएल महाप्रबंधक द्वारा लोकल सेल की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी गई है. जिससे मजदूरों में रोष व्याप्त है.
मजदूरों द्वारा कोलियरी में जाकर कोलियरी के कार्यों को ठप किया गया है. इस वजह से सीसीएल प्रबंधन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें :CORONA UPDATE : बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद, जानिये और क्या बरती गयी सख्ती….