
Hazaribagh : झारखंड के राज्यपाल और चांसलर रमेश बैस के स्वागत के लिए विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग पूरी तरह तैयार है. राज्यपाल 29 सितंबर को अपराह्न एक बजे वहां नवनिर्मित मल्टीपर्पस बिल्डिंग उद्घाटन करेंगे. साथ ही डिजिटल रूम का जायजा भी लेंगे.
जानकारी देते हुए कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर में रूद्राक्ष का पौधरोपण भी करेंगे. लगभग सात करोड़ की लागत से मल्टीपर्पस बिल्डिंग में इंडोर गेम, वुडेन का बना राष्ट्रीय स्तर का हाई स्टैंडर्ड बैडमिंटन कोर्ट आदि होंगे.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी


इसमें टेबल टेनिस खेला जा सकेगा और जिम भी शिफ्ट होगा. भविष्य में एनसीसी कैडेटों के लिए भी यहां जगह होगी.


कुलपति ने बताया कि डिजिटल रूम उनका सपना था, यह आधुनिक तकनीक से लैस विद्यार्थियों के लिए कोरोना काल में बड़ा ही लाभदायक सिद्ध हुआ.
इसे भी पढ़ें :लातेहार में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया, झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट घायल
झारखंड के एकमात्र विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में ऐसा डिजिटल लैब है, जहां से ऑनलाइन पढ़ाई के सभी संसाधन मौजूद हैं. पूरा कमरा इको साउंडप्रूफ है.
कुलपति ने कहा कि वह वैज्ञानिक तरीके से आज की मांग के अनुरूप विश्वविद्यालय को प्रगति पथ पर ले जाना चाहते हैं. प्रेसवार्ता में उनके साथ कुलसचिव डॉ एमके सिंह और वित्त परामर्शी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :31 अक्टूबर को सिमडेगा में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2021 के लिए हॉकी झारखंड का ट्रायल