
Hazaribagh : कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत के बनहा गांव में बुधवार को दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पत्थर बाजी हुई. जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. पत्थरबाजी की घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव, मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियत्रंण किया.
इसे भी पढ़ें:रिम्स में हुआ कोरोना विस्फोट, रिम्स के 179 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
पुनः घटना न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. बताया जाता है कि हरहद गांव मोहम्मद आशीफ और बनहा गांव के कारु राम के पुत्र मन्नू राम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया बात पत्थरबाजी तक पहुंच गयी.
घटना के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई.
घटना में कई महिलाओं के चोटिल होने की सूचना है. मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. मामले में अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें:कोडरमा में बुधवार को कोरोना के 112 मामले, 65 संक्रमित हुए स्वस्थ