
Hazaribagh : विष्णुगढ़ के नरकी जंगल में पेड़ से लटका प्रेमी जोड़े का शव मिला है. शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का शव पेड़ से उतरवाया. जिस तरह शव पेड़ से लटके मिले हैं, उसे देखते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों मामले पर अनुसंधान में जुटी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि दोनों विष्णुगढ़ के ही रहने वाले हैं. युवती अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई की थी और अभी हाल ही में उसकी शादी यूपी में हुई थी. शादी के बाद वह अपने मामा के घर आयी थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही थी. पुलिस घटना के बाद दोनों परिवार से पूछताछ कर रही है.