
Hazaribagh : बरही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करियातपुर गडलाही मोड़ के पास अवैध रूप से विदेशी शराब ले जा रहे टाटा सफारी जब्त किया है.
जहां पुलिस को वाहन में मैकडोनाल्ड नम्बर वन 375 एमएल की 14 पेटी मिली. जिसमें कुल 336 सीसी विदेशी शराब है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी उत्तम तिवारी व एएसआई दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में की गयी थी.
टाटा सफारी से श्याम कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो सलीमपुर पटना का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार टाटा सफारी को बरही के रास्ते बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : 125 साल के बुजुर्ग ने अकेले सेंटर पर जाकर लगवाई वैक्सीन, बताया लंबी उम्र का राज

