
Hazaribagh : कोरोना संक्रमण के दौर में व्हाट्सएप व इंटरनेट ने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. ऐसे में लोगों को इसके जरिये ठगा भी जा रहा है. एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. हजारीबाग जिला के बड़कागांव की तीन युवितयों को फिल्मों में हीरोइन बनने का सपना दिखाया गया. जिसके बाद बुधवार को तीनों युवतियां घर से देर शाम बिना बताए निकल गयी.
तीनों युवतियां एक ही गांव की रहने वाली हैं और आपस मे गहरी दोस्त भी हैं. जब तीनों के गायब होने की जानकारी उनके परिजनों को मिली तो गांव में हड़कंप मच गया. तत्काल परिजनों ने बड़कागांव थाना को मामले की जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ें :रामगढ़ पुलिस पर विधायक ममता ने लगाये कई आरोप, कहा- अवैध कारोबार में पुलिस की मिलीभगत


ग्राम खरांटी निवासी काल्पनिक नाम संगीता कुमारी, सपना कुमारी ,मधु कुमारी के परिजनों ने पुलिस को घर से लापता होने की जानकारी दी. थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह के नेतृत्व में बड़कागांव पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची रेलवे स्टेशन से तीन युवतियों को बरामद किया.




इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों युवतियां से बातचीत हुई तो इस बात का खुलासा हुआ कि फिल्म में अभिनेत्री बनने के लिए अपने घर से मुंबई जा रही थी. पुलिस ने तीनों युवतियों से मुंबई जाने वाली टिकट भी बरामद की.
इसे भी पढ़ें :कोरोना में नक्सलियों के सामने गोल्डन चांस: मुख्यधारा में लौटें, पुलिस करायेगी इलाज