
Hazaribagh : कोर्रा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सेक्स रैकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड ओकनी निवासी मुन्ना साव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई वर्षों से अवैध तरीके से मुन्ना सेक्स रैकेट चला रहा था.
इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मुन्ना शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चला रहा था. जिले पुलिस तलाश कर रही थी. पूर्व में भी इनके कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी. मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
इसे भी पढ़ें:Adi Purush’ के लिए Prabhas ने ली रिकार्ड तोड़ फीस, सलमान,अक्षय जैसे ‘बाहुबलियों’ को पछाड़ा