
Hazaribagh : जिले के कटकमसांडी थाना के बहिमर वन क्षेत्र से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बहिमर वन क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में 7-8 की संख्या में टीपीसी के नक्सली जुटे हैं.
सूचना पर असिस्टेंट कमांडेंट दुर्गेश कुमार और डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए जिला बल एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया.
इस छापेमारी अभियान के दौरान तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य साथी पुलिस की कार्रवाई को देख भागने में सफल रहे.
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का एक मैगजीन, एक देशी कट्टा, 29 राउंड जिन्दा कारतूस के साथ तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें:सरकार के आदेश के बावजूद चार सप्ताह में भी नहीं खुले सिमडेगा के 11 लैम्पस, DC ने दिया 48 घंटे का टाइम