
Hazaribagh : जिले में कोरोना के घटने मामलों के बीच लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. न सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन किया जा रहा है, न ही मास्क का उपयोग.कोरोना की दूसरी लहर ने हजारीबाग में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लोगों की लापरवाही कोरोना को फिर से दावत दे रही है.
इसे भी पढ़ें :जानिए उस ट्रेन में क्या है स्पेशल, जिसमें राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सफर
कई ऐसे लोग हैं जो पुलिस को देख मास्क पहनते देखे जा रहे हैं. सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कड़ाई करने की जरुरत है.
कोरोना को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लोग गाइडलाइन का पालन करें. स्वयं डीएसपी महेश प्रजापति सड़कों पर लोगों को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर तत्पर हैं.
इसे भी पढ़ें :4 महीने से मानदेय की राह तक रहे मनरेगा कर्मियों के लिए 25 जून को रिलीज की जायेगी राशि