
Hazaribagh : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानो 2 में चोरों ने एक बंद घर से जेवरात व नगद मिलाकर लगभग डेढ़ लाख की चोरी की. घर प्रदीप वर्मा का है. घटना सोमवार देर रात की है. घर के बाहरी गेट में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुसे.
और अंदर रखे गोदरेज का ताला तोड़कर सामानों पर हाथ फेर दिया. सोने की चेन, कान का झुमका समेत 15 हज़ार रुपये नगद की चोरी हुई है. बताया जाता है कि परिवार के एक सदस्य का ऑपरेशन हुआ था. इसी को लेकर सभी लोग झारपो गांव गये हुए थे.
बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को जेल
इधर, मुफस्सिल पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ कर कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद जेल भेजा है. आरोपी डेमोटांड निवासी शम्भू कुमार वर्मा व चरही शिवम कुमार सिंह हैं.
बाइक चोरी में कांड संख्या 46/21 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि मेरु के अम्बादिह निवासी अजय कुमार की बाइक की चोरी 20 फरवरी की रात चोरी हुई थी. इसी मामले में ये गिरफ्तारी हुई है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के दस हजार लोगों को कोयंबटूर में मिलेगी नौकरी