
Hazaribagh : कोरोना संक्रमण से अपनों को खोने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मी के परिजनों को सरकार अनुकंपा के आधार पर नियोजन के साथ उनके सभी प्रकार के राशियों की भुगतान जल्द करने वाली है. इसे लेकर राज्य सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार की तरफ से जिले के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा गया है.
सरकार की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है.
इसे भी पढ़ें :जेट एयरवेज फिर से भरेगा उड़ान, रांची के मुरारी जालान के कंसोर्टियम का प्रस्ताव हुआ मंजूर
संबंधित कर्मियों की असामयिक मृत्यु होने से उनके आश्रितों को होने वाली आर्थिक कठिनाई को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि मृत्यु उपरांत भुगतान नियम अनुसार शीघ्र भुगतान किया जाय.
साथ ही अनुकमपा संबंधी आवेदनों का भी शीघ्र निष्पादन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि हजारीबाग जिला प्रशासन ने सभी कार्यालयों को इसे लेकर पत्र लिखा है ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर रांची भेजा जा सके.
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें :हाल ए डीटीओ आफिस: कोरोना प्रोटोकॉल को ठेंगा दिखाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में जुटे लोग