
Hazaribagh : हजारीबाग के चार्टर्ड अकाउंटेंट की बैठक होटल श्री विनायक में की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से हजारीबाग चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन का गठन किया गया.
एसोसिएशन की पहली बैठक में हजारीबाग के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट राजकुमार जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया. वहीं सीए रोहित सिन्हा को सचिव और विनीश को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी. हजारीबाग में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा.
बैठक में सीए सुरेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, धीरज जैन, विकास वर्मा, सूरज दीक्षित, बादल गोयल, आशीष रंजन, निखिल जैन, आदर्श अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विकास सिंह, गौरव अग्रवाल, ऋषभ जैन एवं नीलेश जैन उपस्थित रहे.