Hazaribagh: केरेडारी में दिनदहाड़े एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार की दोपहर 3 बजे की है. केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान टीपीसी के सदस्य नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः गढ़वा: पांच हजार रुपये घूस लेते मुखिया और पंचायत समिति सदस्य गिरफ्तार
घटनास्थल से नौ खोखा बरामद


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इसी दौरान पुलिस ने मौके से 9 गोलियों के खोखे भी बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.




घटनास्थल से मिले नौ गोलियों का खोखा
हालांकि, अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है और ना ही मृतक की शिनाख्त हो पाई है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस वजह से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
छानबीन में जुटी है पुलिस
इस मामले में केरेडारी थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही अपराधियों की पहचान हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जांच के बाद ही पूरी मामले की जानकारी मिल पाएगी.
इसे भी पढ़ेंः नियुक्ति के समय जो शपथ पत्र लिखा, उसके विरूद्ध आंदोलन कर रहे हैं सहायक पुलिस