
Hazaribagh : अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में बरकट्ठा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बड़सिंगा निवासी किशोर साव पिता गिरधारी साव, रमेश कुमार पिता उपेंद्र साव, विनोद कुमार साव पिता गिरो साव, बेलकप्पी निवासी गौतम कुमार नायक पिता गिरधारी नायक, शिलाडीह निवासी केदार साव पिता भागीरथ नायक साव व कोनहारा निवासी श्याम सुंदर यादव पिता जगदीश यादव का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें :दिलीप कुमार की पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि इन लोगों के पास से 50 लाख से ऊपर की जमीन के कागजात, सेंट्रो कार, हीरो हौंडा का एक बाइक, 8 मोबाइल, 13 पासबुक, 11 चेकबुक और 11 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है.


इस संबंध में गोरहर थाना में कांड संख्या 36/21 दर्ज किया गया है. बताया गया है कि यह गिरोह बरकट्ठा थाना क्षेत्र में अश्कोंका और ओकलुट नाम की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर सेक्सटॉर्शन का काम किया करते हैं.




इसे भी पढ़ें :शाहिद अफरीदी पर भड़कीं एक्ट्रेस माहिका शर्मा, कहा- तालिबानियों से बेटियों की शादी करने के बारे में सोच रहे होंगे