
Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के पड़रिया पंचायत के मचला के खैरा आहार के पास 11 हजार बिजली के दो पोल गिरने से बिजली बाधित है. जिससे इंगुनिया, मचला, केदली, बनऊ, ककरौला, पड़रिया सहित कई गांवों में लोग परेशान हैं.
तालाब गहरा है और खेतों में घुटने भर है, जिससे नए सिरे से पॉल खड़ा करना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है. लेकिन स्थानीय लोग बिजली बहाली के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
ग्रामीण व्यास चंद्रवंशी ने बताया कि अधिक बारिश के कारण पेड़ 11 हजार बिजली की तार पर गिर गया. जिससे ये समस्या उत्पन्न हुई है.
इसे भी पढ़ें :वित्त मंत्री का एलान, कोरोना प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी