
Hazaribagh : हजारीबाग के इचाक बाजार में अपराधियों ने आलू व्यापारियों से सात लाख रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक आशीष कुमार को गोली मार दी. घायल आशीष कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है.घटना के बारे में बताया गया कि कुछ आलू व्यापारी बकायेदारों को भुगतान करने जा रहे थे.
इसे भी पढ़े : नहीं रहे पूर्व मंत्री अकलू राम महतो
अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर उनसे लूटपाट की
इचाक बाजार में अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर उनसे लूटपाट की. अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. अपराधी जब लूटपाट कर भाग रहे थे, तो दरिया गांव निवासी निवासी आशीष कुमार ने लुटेरों का बाइक से पीछा किया, लेकिन अपराधियों ने आशीष कुमार को गोली मार दी और और उसकी बाइक ले भागे.
इसे भी पढ़े : पलामू : कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार की मौत
पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है
वहीं अपराधी अपनी अपाचे बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए. घायल आशीष कुमार को ग्रामीणों ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. घायल की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
इधर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. उनके भागने की दिशा में लगातार छापामारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से बरामद बाइक के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.