
Hazaribagh : संविधान दिवस को सीपीएम ने संविधान बचाओ, देश बचाओ, खेती बचाओ दिवस के रुप में मनाया. इस अवसर पर पार्टी ने मार्च निकालकर धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 1949 में संविधान सभा ने संविधान को पूर्ण रूप से स्वीकार किया था और उसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ.
मोदी सरकार बराबर संविधान पर हमला करते रही है. संविधान को बचाने के लिए हम लोग हर संभव कार्रवाई करते रहेंगे. मोदी सरकार के लिए देश से बड़ा राज्य का विधानसभा चुनाव को जीतना है. अभी किसानों का एक मांग पूरी हुई है और कई मांग बाकी हैं.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : मेडिकल कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी बनी COVID ‘सुपरस्प्रेडर’, एक दिन में तिगुने हुए मरीज
इसमें प्रमुख है एम एस पी को कानूनी दर्जा देना. सभा की अध्यक्षता गणेश कुमार सीटू व संचालन ईश्वर महतो ने किया.
इस सभा को लक्ष्मी नारायण सिंह, विपिन सिन्हा, विजय मिश्रा, प्रवीण मेहता, महेंद्र राम, विनोद गोप, रामदेव महतो, बिहानी खातून, सुरेंद्र यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन का राज्यव्यापी आंदोलन शुरू