
Hazaribagh : कटकमदाग थाना क्षेत्र के पाबरा मायापुर में आरोपियों को पंचायत में बुलाया गया था. पंचायत की बात ना मानकर 30 से 35 लोगों ने भुक्तभोगी पर पत्थरबाजी कर हमला कर दिया. इस पत्थरबाजी में राम प्रसाद मेहता जितेंद्र राम एवं अशोक मेहता को बुरी तरह चोट लगी है. जिससे वे घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में नौकरी देने वाले 616 इंप्लॉयर, पाने वालों की संख्या 54313
घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.
सूरज राम परमेश्वर, राम करण राम, विकास राम प्रभु, राम कुंदन राम एवं अन्य पत्थर चलाने का आरोप है. बताया गया है कि दोनों पक्षों में पहले जनवरी को जश्न मनाने के दौरान झड़प हुई थी. उसी को लेकर आरोपियों ने 2 तारीख को पहले पक्ष पर हमला बोल दिया था. इसी को लेकर रविवार को दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत की जा रही थी.


इसे भी पढ़ें :धनबाद : पीडीएस की कालाबाजारी की शिकायत पर एडीएम पहुंचे दुकान, स्टॉक नहीं मिलने पर दुकान सील किया



