
Hazaribagh : एसीबी हज़ारीबाग की टीम ने बरकट्ठा प्रखण्ड के एक पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. पंचायत सेवक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे लाभुक से पैसा ले रहा था तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद में बैंक मोड़ ओवर ब्रिज पर मरम्मती का कार्य आज से शुरू, वाहनों का परिचालन बंद
पंचायत सेवक ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चुगलामो पंचायत निवासी अजय चौधरी पिता रविंद्र चौधरी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम उस जगह पहुंची जहां उसने पैसे लेने के लिए लाभुक को बुलाया था. जैसे ही पंचायत सेवक ने घूस के पैसे लिए तभी एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. और उसे अपने साथ हजारीबाग लेते गई.