
Hazaribagh : कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी हिल के पास से पुलिस ने पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान कटकमदाग थाना क्षेत्र के कदमा निवासी विभास कुमार सिंह पिता राम प्रवेश सिंह के रूप में हुई है. एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कैनरी हिल के पास कुछ लड़के हथियार के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :लातेहार में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया, झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट घायल
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
अचानक पुलिस बल को देखकर सभी लड़के इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके पास से सिल्वर एवं काले रंग का पिस्तौल, एक मैगजीन, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की अदालत ने ईशनिंदा के आरोप में स्कूल की प्रधानाध्यापिका को मृत्युदंड दिया