
Hazaribagh : जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिस्तिया मोहल्ला में गुरुवार शाम एक घर में अचानक आग लग गयी. जब तक परिवार के लोग आग पर काबू पाते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. तत्काल परिवार वालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना व दमकल विभाग को दी. इधर आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग उस्मान रैन के घर के ऊपरी तल्ले में लगी थी. आग की भयावहता साफ देखी जा रही थी.
अग्निशमन की एक गाड़ी सूचना के बाद भी देर से पहुंची. आग को काबू पाने को लेकर दमकल की दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है.