
Hazaribagh : सदर थाना पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह को 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 384/21 दर्ज किया गया है.
इन लोगों के पास से 8 बाइक, 7 मोबाइल व मास्टर चाभी भी बरामद की गयी है. बाइक चोरों की पहचान सखिया निवासी अंकित कुमार, बेलरगड्ढा निवासी रंजीत कुमार मेहता, गिद्धौर निवासी आकाश कुमार, लोवागड्ढा निवासी पंचम कुमार दांगी तो, गिद्धौर निवासी सागर कुमार, पप्पू कुमार दास व हिमांशु कुमार के रूप में हुई है.
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी कि वेल्स ग्राउंड के पास अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के कुछ सदस्य हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हु तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनकी निशानदेही पर 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : रिम्स के डॉक्टरों ने बिना लिवर ट्रांसप्लांट के ही महिला की बचायी जान