
Hazaribagh : बुधवार को सीमा सुरक्षा बल ने अपना 57वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस रहे. बुधवार को हजारीबाग जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र मेरु में भी सीमा सुरक्षा बल की 57 वां स्थापना दिवस मनाया गया.
Slide content
Slide content
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस और विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए.
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बीएसएफ, मेरु के प्रांगण में महामहिम राज्यपाल का हार्दिक अभिनंदन किया. वहीं यहां बीएसएफ, मेरु के आईजी डीके शर्मा और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें:JSSC संशोधित नियमावली: हाइकोर्ट की मौखिक टिप्पणी- हिंदी और अंग्रेजी को पेपर टू से हटाने का क्या औचित्य?
बीएसएफ मेरु की तरफ से आयोजित स्थापना दिवस समारोह की विशेष स्मृति चिन्ह महामहिम राज्यपाल रमेश बैस के हाथों हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को भेंट किया गया. साथ ही आईजी डीके शर्मा ने महामहिम राज्यपाल रमेश बैस को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
देश सेवा में अपने अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में लातेहार जिले में शहीद हुए बीएसएफ के अधिकारी शहीद राजेश कुमार की पत्नी को महामहिम राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा बीएसएफ मेरु की ओर से शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें:ईंट-ब्लॉक्स-टाइल्स बनाने के लिए निर्माताओं को मुफ़्त या रियायती दर पर मिले फ्लाइ ऐश : महेश पोद्दार