
Hazaribagh : एनटीएसई (नेशनल टैलेंट संर्च एक्जामिनेशन) 2020-21 की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. एनटीएसई के इस प्रथम चक्र की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में कृष्णदेव प्रसाद, शेखर कुमार, आलोक कुमार चौधरी एवं उज्ज्वल कच्छप का नाम शामिल है.

स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार छात्रों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी. कुल 200 में 183 नंबर लाने वाले कृष्णदेव ने ओबीसी में पहला स्थान पाया है, तथा शेखर कुमार को बीसी-1 में दूसरा स्थान मिला है.
आलोक चौधरी को एससी समूह में नौवां स्थान मिला है, जबकि उज्ज्वल कच्छप को एसटी समूह में 13 वां स्थान मिला है.
इसे भी पढ़ें :झारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार तीन लोग दो दिन की रिमांड पर
Advt
Slide content
Slide content