
Hazaribagh : अंतर राज्य वाहन लूट गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 4 पिकअप वाहन, एक वैगनआर और एक स्कॉर्पियो जब्त की है.
इस बात की जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस व कोडरमा जिला बल के द्वारा गठित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में दी गयी. बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिला बल एवं कोडरमा जिला जिला बल ने संयुक्त टीम गठित कर एक छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त किया.
इसे भी पढ़ें :मन की बात : पीएम ने बताए कोरोना से बचाव के रास्ते, अपनी मां का भी किया जिक्र


पकड़े गए अभियुक्तों ने की निशानदेही पर पुलिस ने लूट कांड में गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही चौपारण पुलिस द्वारा लूट के दौरान प्रयोग किए जाने वाले वाहन वैगनआर एवं स्कार्पियो को भी जब्त किया गया.
पकड़े गए अपराधियों में बिहार के फतेहपुर निवासी विक्की कुमार, गोरियाकरमा बरही निवासी राज कुमार चौधरी उर्फ




मुन्ना, बरकट्ठा के झुरझुरी निवासी शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, चौपारण निवासी संदीप कुमार, बरकट्ठा के कौनहरा कला निवासी नौशाद अंसारी और चौपारण निवासी संतोष कुमार भुइया पिता रामस्वरूप भुइयां शामिल हैं. वही कोडरमा जिले से गिरफ्तार अपराधियों में जयनगर निवासी मकबूल अंसारी, ऋषिकेश, तिलैया निवासी राकेश कुमार पांडेय, सुनील कुमार पासवान, नूनमुनि साव और वंशी वर्मा का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें :बिहार बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता शामिल