
Hazaribag: अहले सुबह हुए सड़क दुर्घटना में एक हवलदार समेत दो की मौत हो गयी. सौभाग्य से सड़क पर खड़े अन्य पुलिसकर्मी दुर्घटना में बाल-बाल बचे. घटना हजारीबाग़ जिले के चौपारण थाना प्रखंड के दनुआ घाटी की है.पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंःRANCHI में लूटः कोलकाता से जेवर लेकर लौट रहे कारोबारी से आधा किलो सोने के जेवरात पिस्तौल की नोक पर लूटे
बताया जा रहा है चौपारण थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित दनुआ घाटी में गुरुवार को ट्रक और कंटेनर की टक्कर हुई थी. इसकी जांच के लिये शुक्रवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. तभी घटनास्थल पर जांच के तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खड़े दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जांच कर रहे चौपारण पुलिस के हवलदार और एक ट्रक के चालक को रौदते हुए सड़क पर पलट गया. इस दौरान सड़क पर खड़े अन्य पुलिसकर्मी व अन्य लोग भागकर अपनी जान बचायी. मृतक मृत्युंजय पासवान चौपारण थाना में हवलदार के पद पर तैनात थे. ट्रक चालक पूरा नाम-पता जानने में पुलिस जुटी हुई है.