
Ranchi: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़हिया रेलवे स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होगी. ट्रेन संख्या 18622 हटिया– पटना एक्सप्रेस ट्रेन 23/05/2022 को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18621 पटना- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 23 मई को अपने निर्धारित मार्ग पटना, किऊल, झाझा, धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पटना, गया, गोमो, राजाबेड़ा होकर चलेगी. जबकि ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बरौनी, किऊल, झाझा, प्रधान खांटा, धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मोकामा, पटना, गया, गोमो, राजाबेड़ा होकर चलेगी.