
Ranchi : हटिया डैम में अतिक्रमण करने वाले 44 अतिक्रमणकारियों को नगड़ी सीओ ने शनिवार को एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में सीओ ने डैम के अतिक्रमण कर घर बनाने वाले लोगों को आगामी 10 फरवरी तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया है.
जारी आदेश में नगड़ी सीओ ने कहा है कि संबंधित अतिक्रमणकारी अगर स्वेच्छा से अपने अवैध निर्माण को नहीं तोड़ते हैं तो जिला प्रशासन बलपूर्वक इसे तोड़ने की कार्रवाई करेगा. कार्रवाई के साथ अभियान में होने वाले खर्च की राशि को भी संबंधित व्यक्ति से जिला प्रशासन द्वारा वसूला जाएगा.
बता दें कि डैम की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोग 5 मौजा से संबंधित है. इन पांच मौजा में हड़सेर, होटवासी, बालालौंग, लाबेद व सेम्बो के लोग हैं. इन अतिक्रमणकारियों द्वारा यहां अतिक्रमण के नाम पर एस्बेस्टस, पक्का मकान व बाउंड्री वॉल कर डैम के जमीन पर कब्जा किया गया है.


39 लोगों को सीओ ने दिया है नोटिस, 6 अज्ञात भी हैं शामिल


हटिया डैम के अतिक्रमण करने वाले जिन लोगों को सीओं ने नोटिस भेजा है, उनकी संख्या कुल 39 हैं. इसके अलावा सीओ ने 6 अज्ञात लोगों को नोटिस दिया गया है. नोटिस जिनके नाम से है उनमें सुरेश लाल कर्ण, सिकंदर टोप्पो, जलेश्वर नायक, सोनू नायक, बबलू प्रमाणिक, विनोद नायक, जूली देवी, नवीन राउत, पत्रिका देवी, सेहल स्वांसी, कृष्णा प्रजापति, शंकर महतो, उमेश यादव, स्व बासू गोप, श्यामली देवी, शिव कुमार विश्वकर्मा, विमल किशोर शर्मा, नरेंद्र सिंह, शशि शेखर, धनंजय नायक, विमल टोप्पो, विनय कुमार, मैनाथ गोप, अंजू देवी, शांति देवी, बसंत प्रमाणिक, दशा मुंडा, पिंकू प्रसाद, मैंदी देवी, मंजू देवी, होदा नायक, मनु नायक, सुनील तिर्की, किनु टोप्पो, विवेक रंजन, सुमन कुमार, दिलीप महली, प्रकाश कुमार राम, कृष्णा कुमार राम शामिल हैं.