
Chakradharpur/Jamshedpur : चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड के बामड़ा स्टेशन पर स्थानीय लोगों के रेल रोको आंदोलन के कारण बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं 6.10 बजे से बाधित रहीं. इसके परिणामस्वरूप आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और नियंत्रित किया गया.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
- 08167 राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08168 झारसुगुडा-राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू
- 18176 झारसुगुडा-हटिया मेमू
- 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस
- 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस
ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेट
- 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस को रायराखोल में शॉर्ट टर्मिनेट की गई और रायराखोल से वापस पुरी के लिए चली.
- 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट की गई और राउरकेला से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में वापस चली
- 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को संबलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और संबलपुर से टिटलागढ़ तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में वापस चलाया गया
इन ट्रेनों को किया गया नियंत्रित
आंदोलन के कारण मार्ग में विभिन्न स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों को नियंत्रित किया गया
- 18638 बेंगलुरु कैंट-हटिया एक्सप्रेस
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
- 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस
- 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
- 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
- 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस
टाटानगर स्टेशन पर बनाया गया हेल्प डेस्क
बामड़ा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव कराया गया. हावड़ा से चलकर टिटलागढ़ जानेवाली इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला तक ही जा पायी. इसे राउरकेला से हावड़ा भेजा गया. वहीं चक्रधरपुर में उत्कल एक्सप्रेस, राउरकेला में हावड़ा-अहमदाबाद तथा झाड़सुगुड़ा में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव कराया गया. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के सामान्य परिचालन का इंतजार करते दिखे. एक यात्री ने बताया कि घंटों ट्रेन के रुक जाने की वजह से खाना और पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर सभी लोग सुबह 7 बजे से ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – Rail traffic disrupted : 3000 आंदोलनकारियों ने हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग को 9 घंटे तक किया जाम, रेल सेवा अस्त-व्यस्त