
Chatra: जिले में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. ओले भी पड़े. ठनका भी गिरा. इस दौरान ग्रामीणों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा.

जिले के सुदूरवर्ती इलाकों कोल्हुवा, मनामात, सजनी सहित अन्य गांवों में ओलावृष्टि, वज्रपात हुआ. जिसके कारण जान-माल की क्षति तो हुई, साथ ही फसल भी नष्ट हो गये. कई लोग बेघर भी हो गए. आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें: वैक्सीनेशनः झारखंड में 18+ के लिए 250 करोड़ की लागत से 50 लाख डोज टीके का आर्डर
इधर सदर थाना क्षेत्र के गेरी गांव में रविवार की देर शाम को ठनका गिरने से घनश्याम यादव की एक मवेशी की मौत हो गई. मचान में आग लग गयी. सारा पुआल जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि मवेशी घर के पास ही बांधा हुआ था. इस दौरान बारिश होने लगी. कुछ देर बाद ठनका गिरा. इस घटना में एक मवेशी की मौत हो गई. इससे करीब 20 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी ने मुआवजा की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: Corona: लगातार दूसरे दिन दैनिक संक्रमितों की संख्या में कमी, मगर 3.50 लाख के ऊपर