
Jamshedpur : गिरिडीह से रांची की ओर एक धार्मिक कीर्तन समागम में शामिल होने जा रही सिख संगत से भरी बस टाटी झरिया के पास शनिवार की शाम पलट गई. उस बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिख संगत के सात लोगों की मौत हो गई. उनके अलावा काफी संख्या में लोग घायल हो गए. उनका इलाज रांची के रिम्स और गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से पूरे झारखंड की सिख संगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दुर्घटना के शिकार संगत के लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस बीच सिख प्रतिनिधि बोर्ड के गुरचरण सिंह बिल्ला एवं सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह तथा उनके अन्य सदस्यों ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा केंद्र सरकार से हर मृतक के परिजनों को 25 साथ एवं राज्य सरकार से 10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही घायलों के लिए मुफ्त इलाज तथा मुआवजे की मांग भी की गई है. उन्होंने सिख समूह संगत से विनती की है कि वे अपने घर में जपजी साहिब का पाठ करें. सभी गुरुद्वारे के ग्रंथी साहिबान से भी अपने गुरुद्वारों में घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने के लिए अरदास विनती करने की भी अपील की गई है. साथ ही उन्होंने मृतकों को गुरू महाराज से अपने चरणों में स्थान बक्शने की भी विनती की है.

इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : सिदगोड़ा में नशे की हालत में युवक ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद