
Gumla/ Ranchi : गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से इसलिये हमला कर दिया क्योंकि युवती ने बात करना बंद कर दी थी. मामला नवागढ़ पतराटोली इलाके का है, जहां प्रेमिका के बातचीत बंद करने से नाराज प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें युवती के गर्दन, पेट और सिर पर गंभीर चोट आयी है. बीच बचाव में पहुंची युवती की मां और बहन पर भी हमला किया गया. तीनों घायल को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रुप से जख्मी प्रेमिका रोशनी को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली की रोशनी कुजूर का अफेयर डोभडोभी निवासी जॉनसन खेस के साथ कई वर्षो से चल रहा था. लेकिन किसी विवाद के वजह से करीब एक साल से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. बीते शुक्रवार को रोशनी अपनी मां दोमनिका कुजूर व बहन रोजीमाला कुजूर के साथ खेत में धान काट रही थी, तभी जॉनसन पहुंचा और रोशनी से पूछा कि वह उससे बात क्यों नहीं कर रही है ? इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. आरोपी प्रेमी रोशनी के साथ से हंसिया छीना और उस पर हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए रोशनी की मां और बहन पर भी हमला कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर रायडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हॉस्पीटल भेजवाया. पुलिस परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रेमी जॉनसन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत तीन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी