
Gumla/Ranchi : पत्रकारों को भी आयुष्मान कार्ड सहित दूसरी योजनाओं का लाभ सरकार ने देने की पहल की है. गुमला जिला प्रशासन ने इसके लिए सूचना जारी की है. प्रशासन की ओर से आज (गुरुवार) विशेष कैंप भी लगाया जा रहा है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गुमला की ओर से जारी सूचना के मुताबिक जिले के मीडियाकर्मियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विभिन्न बीमा योजनाओं आदि से आच्छादित किया जाना है. इसके लिए जनसंपर्क कार्यालय परिसर में विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में सहयोग के लिए जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा एलडीएम, गुमला से भी प्रतिनिधि को भेजने को कहा गया है.
मीडिया कर्मियों से कहा गया है कि वे संभव हो तो अपने साथ आधार कार्ड (अपना और परिजनों का भी), राशन कार्ड (अगर हो) तथा मोबाइल नंबर) आधार से जुड़ा) साथ लेकर आएं. इससे आयुष्मान कार्ड तथा अन्य सेवाओं से जोड़ने में आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें: IHM के जरिये अब लोहरदगा के युवाओं को भी हुनरमंद बनाएगी सरकार